मेरठ, अगस्त 12 -- जाम के जंजाल में लिसाड़ी गेट चौराहे पर एक एंबुलेंस करीब 30 मिनट तक फंसी रही। एंबुलेंस का सायरन लगातार बजता रहा, लेकिन किसी ने रास्ता नहीं दिया। मरीज की हालत बिगड़ी तो परिजनों और स्थानीय युवकों ने किसी तरह रास्ता बनाने का प्रयास किया। मशक्कत कर एंबुलेंस को निकाला गया। यहां से 10 कदम दूरी पर ही लिसाड़ी गेट थाना था, लेकिन मदद नहीं पहुंची। एक मरीज को लेकर सोमवार दोपहर एंबुलेंस भूमिया पुल से हापुड़ अड्डे जा रही थी। लिसाड़ी गेट थाने के पास चौराहे पर जाम लग गया। एंबुलेंस चालक आधे घंटे तक जूझता रहा और सायरन बजाता रहा। न तो पब्लिक ने रास्ता दिया और न ही पुलिस पहुंची। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने स्थानीय युवकों से मदद मांगी, जिसके बाद इन लोगों ने जाम से एंबुलेंस को निकालने में मदद कराई। इस दौरान दो होमगार्ड पहुंचे...