आदित्यपुर, मई 15 -- आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में के कुलुपटांगा में बुधवार देर रात लिव-इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े पर महिला के पति ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौत हो गई, जबकि महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के राधास्वमी सत्संग भवन से सटे गेट के पास हुई। पुलिस के अनुसार वहीं के रहनेवाला भोला और सीता एक वर्ष से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। महिला सीता की शादी राजेन्द्र मार्डी से हुई थी और उनके चार बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि सीता एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी और भोला के साथ रहने लगी थी। यह बात राजेन्द्र को नागवार गुजर रही थी। उसने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन भोल...