एटा, जून 30 -- लिव इन रिलेशन में रहने के बाद महिला जमीन नाम करने की धमकी देती थी इतना ही नहीं एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध हो गए थे। लगातार ब्लैकमेल करने एवं हत्या करने की धमकी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की थी। मामले में मृतक के भाई ने महिला, एक साथी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव बदरिया निवासी राजपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि भाई नेत्रपाल उर्फ भूरे की शादी नहीं हुई थी। पूनम पुत्री हरीश चन्द्र निवासी भटीकरा थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस से भाई की जान-पहचान हो गई थी। पूनम तलाकशुदा है। बताया कि महिला भाई के साथ करीब चार साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। इसी दौरान गांव के राजेश पुत्र हरी सिंह से महिला के अवैध संबंध हो गए। आरोप है कि अवैध संबंध के चलते पूनम और राजेश मिलकर भाई नेत्रप...