बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो प्रतिनिधि। सेक्टर 12 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उड़ीसा के अलग अलग शहर से ताल्लुक रखने वाले फरार शादीशुदा प्रेमी युगल को लोहांचल के एक फ्लैट से पकड़ा, दोनों अपने दांपत्य जीवन को छोड़कर पिछले छह माह से बोकारो में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों अलग अलग धर्म के मानने वाले है, पर इन्होंने प्रेम को ही अपना धर्म बना लिया। शुक्रवार को शादीशुदा फरार दीक्षा रावत राय के खुर्दा निवासी पिता खुर्दा के मंचेश्वर थाने में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए सेक्टर 12 थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ दिया।इस बीच विहिप के भी दर्जनों कार्यकता की थाने से लेकर लोहांचल तक गहमागहमी बढ़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उड़ीसा से फरार प्रेमी युगल को उक्त फ्लैट से निकाल कर थाने लाया गया। पूरे मामले की तहकीकात की ...