रुडकी, मार्च 11 -- चमन लाल महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लिव-इन रिलेशनशिप की कोई परंपरा नहीं है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे मान्यता दी है। इसी कारण उत्तराखंड में इसे यूसीसी के अंतर्गत रेगुलेट किया गया है। संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कानून का धर्म से कोई रिश्ता नहीं होता। इसका उद्देश्य समाज में अनुशासन स्थापित करना है। संविधान सभा की बहस (डिबेट) में डॉ. भीमराव आंबेडकर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने की वकालत की थी, लेकिन तत्कालीन परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण थीं। इसलिए इसे लागू नहीं किया जा सका था। उन्होंने कहा कि यूसीसी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और यह सिर्फ विवाह, संपत्ति, गोद लेना और उत्तराधिकार को समा...