कोटद्वार, फरवरी 17 -- उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक में लिव इन रिलेशन कानून को समाप्त करने तथा एक वर्ष की अवधि तक उत्तराखंड में रहने वाला बाहरी प्रदेशों के व्यक्ति को समान नागरिक अधिकार देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग सरकार से की गई। शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में यूकेडी नेता डॉक्टर शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि लिव इन रिलेशन कानून सनातन धर्म और उत्तराखंड की संस्कृति को समाप्त करने वाला कानून है। कहा कि अखाड़ा परिषद हरिद्वार और संत समाज से अपील करेंगे कि युवाओं के जीवन को नष्ट करने वाले इस कानून को समाप्त करने के लिए सरकार पर दबाव डालें। उन्होंने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से भी आग्रह किया लिव इन रिलेशन कानून हिंदू धर्म की मर्यादा को नष्ट करने वाला है इसलिए सरकार को इस कानून को समाप्त करना चाहिए। केन्द्रीय सचिव सत्यपाल सिंह ...