पलामू, नवम्बर 5 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना सह सतबरवा ब्लॉक के बोहिता गांव से ससुराल चैनपुर थाना के एक गांव गए युवक सुमेश सिंह की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई है। युवक और युवती करीब दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों सौंप दिया गया। इसे बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। सुमेश के भाई पिंटू सिंह ने पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को आवेदन देकर भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पिंटू के अनुसार सुमेश एक नवंबर को नाना ससुर के घर गया था। संबंधित परिवार के सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार सुमेश सिंह को लड़की से अलग रहने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी मामले को लेकर धोखे से उसे ससुराल बुलाया भी गया था। सुमेश सिंह का दो साल से प्रेम प्रसं...