वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक गांव सोरम में आयोजित तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के अंतिम दिन चौधरियों ने समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों-बुराइयों के खिलाफ 11 प्रस्ताव पारित किए। उन्होंने एक मत से कहा कि उन्हें लिव इन रिलेशन, समलैंगिकता, प्रेम विवाह, नशाखोरी जैसी बुराइयां किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं हैं। वे इससे जुड़े कानूनों को खत्म कराने, संशोधन कराने या जरूरी होने पर नए कानून बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव बनाएंगे। महापंचायत में आए 50 से अधिक प्रस्तावों में से समिति द्वारा चुने गए 11 प्रस्तावों को सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने पढ़कर सुनाया जिन पर खाप चौधरियों ने एकमत से मुहर लगा दी। महापंचायत में मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, नशामुक्ति, भ्रूण हत्या, पर रोक लगाने के प्रस्ताव भी पार...