कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, संवाददाता। जाजमऊ में एक महिला ने लिव इन में रह रहे प्रेमी पर 13 साल की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई। मुंह खोलने पर धोखेबाज प्रेमी ने मां-बेटी को मार डालने की धमकी दी थी। घुट-घुटकर जी रही किशोरी ने जैसे-तैसे हिम्मत कर मां को आपबीती बताई। मूल रूप से जालौन निवासी आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है। मूलरूप से दिल्ली दक्षिण में रहने वाली एक महिला के मुताबिक 15 साल पहले उनका विवाह विकास से हुआ था। परिवार में एक बेटा व एक बेटी है। 8 साल पहले पति ने छोड़ दिया और बेटे को साथ ले गया। वह बेटी के साथ जाजमऊ के जखई बाबा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण के दौरान भेल-पूरी का ठेला लगाने वाले अजीत नाम के युवक से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान उसने जाल में फंसा लिया औ...