गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शक्ति पार्क इलाके में एक 20 वर्षीय युवती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या की। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अफसाना के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अफसाना पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमी बंटू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की सात महीने की एक बेटी भी है। शुक्रवार रात जब बंटू काम से घर लौटा, तो उसने अफसाना का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली ह...