लखनऊ, अक्टूबर 10 -- ठाकुरगंज इलाके में लिव इन में रह रही युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फ्लैट में बेड पर पड़ा मिला। साथ रह रहे युवक ने आत्महत्या करने की बात बताई है, लेकिन परिवार वालों को इस पर भरोसा नहीं है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। ठाकुरगंज के दौलतगंज स्थित असलम मंजिल के एक फ्लैट में सीतापुर के सिधौली निवासी युवक के साथ 20 वर्षीय इलहाम लिव-इन में रहती थी। उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मामा असद के मुताबिक कौशांबी के कोखराज स्थित राला गांव निवासी इलहाम कुछ दिनों से सीतापुर के सिधौली निवासी युवक के साथ रहती थी। मंगलवार को युवक ने असद की बड़ी बहन शैला को फोन कर बताया कि इलहाम ने आत्महत्या कर ली है। शैला ने असद को मौके पर भेजा तो...