कौशाम्बी, जून 15 -- प्रेमी संग लिव इन में रह रही करारी इलाके की एक महिला के मासूम बेटे की शनिवार को संदिग्ध दशा में मौत हो गई। वह शव लेकर ससुराल पहुंची तो ससुराली बिफरे पड़े। पति ने बेटे की हत्या कर आरोप लगाते हुए पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर ने बिसरा रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने की बात कही है। करारी थाना क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी फरवरी माह में घर छोड़कर चली गई थी। चार वर्षीय बेटे को लेकर वह अपने मायके में रहने वाले युवक के साथ प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर रहती थी। पीड़ित के मुताबिक शनिवार को पत्नी ने उसके बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद शव लेकर ससुराल आ धमकी। मासूम बेटे का शव देखते ही ससुराली बिलख पड़े। पति ने नाराजगी जाहिर करते हुए पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को खबर दे दी...