लखनऊ, फरवरी 11 -- गोमतीनगर में रुपये मांगने पर लिव-इन पार्टनर ने बहाने से प्रेमिका को अपनी कार में बैठाया। पलासियो माल के पास ले गया। वहां लात-घूसों से जमकर पीटा। विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद विराट चौराहे के पास फेंककर फरार हो गया। पीड़िता ने देर रात थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 से वह मित्र आदर्श यादव के साथ चिनहट की गोविंद विहार कालोनी में किराए के मकान में रह रही हैं। कभी कभार आदर्श कहीं और भी रहने के लिए चला जाता था। आदर्श से खर्च के लिए कुछ रुपये लेने थे। सुबह उससे रुपये भी मांगे थे। उसने देर में देने की बात कही थी। रात करीब 10 बजे आदर्श ने फोन कर विनीत खंड मेगा मार्ट के पास मिलने के लिए बुलाया था। वहा...