गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या करने के आरोपी हरियाणा पुलिस के सिपाही रविंद्र को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी रिश्ते में मृतका का जीजा लगता है। बाहर घूमने जाने की बात को लेकर हुए झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस को 24 जुलाई को सोहना की एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला का शव बेड पर पड़ा था। उसके कान और नाक से खून निकल रहा था। गले में एक गमछा पड़ा था। मृतका की पहचान 24 वर्षीय संगीता के रूप में हुई। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी मनोज से हुई थी, लेकिन एक सड़क हादसे में मनोज की मौत हो गई थी। इसके बाद संगीता अपनी ननद के ...