मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- दिल्ली के गांधी विहार में अपने लिव इन पार्टनर प्रतियोगी छात्र रामकेश मीणा की हत्या करने वाली फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान से उसके घर के लोग भी तंग आ गए थे। मुरादाबाद में रहने वाले माता-पिता ने बेटी की गलत अचरण के कारण एक साल पहले ही उसे बेदखल कर दिया था। सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के बाद जब मीडिया ने माता-पिता से संपर्क कर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। कहा कि उससे हमारा अब कोई नाता नहीं है। किसी क्राइम थ्रिलर कहानी की तहर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र राममेश मीणा हत्याकांड को अंजाम देने वाली अमृता चौहान अभी मात्र 21 साल की है। अमृता चौहान कटघर थाना के पंडित नगला चौकी क्षेत्र के मिलक पंडित नगला गागन तिराहे की रहने वाली है। मां कामिनी रानी और पित...