पीटीआई, नवम्बर 27 -- दिल्ली में नशे में धुत लिव इन पार्टनर द्वारा 44 साल की महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पैसों को लेकर हुए विवाद के दौरान पार्टनर ने महिला का गला कोहनी से दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि वो वापस घर आया और शराब पीने लगा। फिर सुबह पुलिस पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला का है। आरोपी की पहचान 35 साल के वीरेंद्र के नाम से हुई है।21 लाख रुपयें के लिए होता था विवाद पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया, आरोपी वीरेंद्र पिछले दो साल से मृतका के साथ रह रहा था। महिला का पहले पालम में एक घर था, जिसे उसने बेच दिया और उस पैसे से वीरेंद्र ने अगस्त में छावला में अपने नाम से तीन मंजिला घर खरीदा था। बिक्री से मिले रुपयों...