लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के लिवेंस एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को फा जॉर्ज हेस मेमोरियल एएसआईएससी रांची जोनल क्विज कंपटीशन 2025 का आयोजन फादर थामस पवाथिल की अगुवाई में एडुवर्ड पब्लिकेशन के सहयोग से हुआ। लिवेंस एकाडेमी विगत तीन वर्षों से लगातार क्विज प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है। आयोजन में रांची जोन के कुल 15 स्कूलों के 124 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में संपन्न हुई। सबजूनियर जिसमें कक्षा सात और आठ, जूनियर वर्ग जिसमें कक्षा नौ और 10 और सीनियर वर्ग कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि फ़ा बीरेन्द्र एसडीबी प्राचार्य डॉन बास्को स्कूल, गुमला, विशिष्ठ अतिथि फादर बीरेन्द्र खलखो, हेडमास्टर कैथोलिक मिडिल स्कूल पतराटोली, क्विज मास्टर समन्वय बनर्जी उपस्थित थे। क्विज का ...