नई दिल्ली, जून 18 -- अगर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को समझ लिया जाए तो समस्या को गंभीर होने से बचाया जा सकता है। हालांकि, अक्सर लोग परेशानी होने पर शुरुआती लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं। जिसकी वजह से समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है। लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है। यह खून को साफ करता है और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाए रखता है। अगर लिवर में गड़बड़ी हो जाती है तो फिर शरीर का पूरी सिस्टम बिगड़ जाता है। इन दिनों बहुत से लोग लिवर से जुड़ी परेशानियों को इग्नोर करते हैं। भारत में अधिकतर लोग फैटी लिवर से जूझ रहे हैं और क्योंकि ये समस्या कॉमन हो गई है इसलिए कुछ लोग इसे मामूली समझते हैं। जबकि इस छोटी सी समस्या की वजह से परेशानी बड़ी हो सकती है। कुछ लोगों को लिवर में पानी भरने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम यहां लिवर में पानी भरने ...