लखनऊ, अक्टूबर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। बहराइच के संदीप कुमार (31) के जीवन में धनतरेस के दिन दुख के काले बादल मंडराने लगे थे। सफाई करते समय संदीप लोहे के छड़ पर गिर गए, जिससे 15 सेंटीमीटर की लोहे की छड़ उनकी पीठ को चीरते हुए छाती से होकर लिवर में जा धंसी। गंभीर अवस्था में उन्हें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से जटिल ऑपरेशन कर घायल की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। यह घटना शनिवार को हुई। सफाई के दौरान बहराइच निवासी संदीप लोहे की छड़ पर गिर गए। छड़ पीठ में धंस गई। लिवर समेत दूसरे अंगों को नुकसान हो गया। परिवारीजन मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। घायल संदीप कुमार को ट्रॉमा सर्जरी में डॉ. वैभव जायसवाल के अधीन भर्ती किया गया। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी और डॉ. समीर मिश्रा के मार्गदर्शन में ऑपर...