बरेली, अक्टूबर 6 -- बच्चों को खांसी होने पर दवा के रूप में दिया जाने वाला कफ सिरप सीधे दिमाग पर दुष्प्रभाव डालता है। यह दिमाग की नसों को कुंद कर देता है जबकि खांसी फेफड़े और गली से संबंधित परेशानी होती है। कफ सिरप बच्चों के ब्रेन में कंट्रोल सिस्टम को ही दबा देता है जिससे खांसी आनी तो रुक जाती है लेकिन खांसी आने के कारणों का उपचार नहीं हो पाता। सिरप तंत्रिका तंत्र की नसों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इतना ही नहीं कफ सिरप की डोज में मामूली अंतर भी संकट पैदा कर सकता है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है। शहर के कई बाल रूप विशेषज्ञ मानते हैं कि कफ सिरप बच्चों में खांसी के इलाज में उपयोगी नहीं है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल अग्रवाल ने बताया कि दुनिया के अधिकांश देशों में 6 सा...