नई दिल्ली, मई 30 -- लिवर की बीमारी साइलेंट किलर की तरह होती है। जिसक पता आसानी से नहीं चलता और जब लिवर डैमेज हो जाता है। तब खराब लिवर के लक्षण दिखते हैं। ऐसे में लिवर फेलियर के चांस बढ़ जाते हैं। अगर किसी को नॉन एल्कोहलिक फैटी एसिड डिसीज की समस्या हो रही है तो शरीर में ये लक्षण दिखने लगते है। बिना शराब पिए लिवर के फैटी होने की समस्या इंडिया में दिन पर दिन बढती जा रही है। लगभग 9 से 53 प्रतिशत तक लोग फैटी लिवर से ग्रस्त हैं।क्यों हो रही लोगों में फैटी लिवर की समस्या फैटी लिवर की समस्या के लिए ज्यादातर ज्यादा कैलोरी वाले फूड और सिडेंटरी लाइफस्टाइल जिम्मेदार है। वहीं डायबिटीज, ओबेसिटी और पेट पर जमा हो रहा फैट लिवर को फैटी बना रहा है। नॉन एल्कोहलिक फैटी एसिड के कई स्टेज होते हैं। जिसमे से लिवर सिरोसिस कभी ठीक ना होने वाली समस्या है। वहीं स्टिय...