रामपुर, अप्रैल 19 -- बदलते खानपान और अनियमित दिनचर्या से लिवर में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक हर साल जिले में 300 से अधिक लोगों की मृत्यु लिवर में संक्रमण की वजह से हो जाती है। डाक्टरों के अनुसार अत्यधिक तला-भुना, चिकनाई युक्त खाना लिवर पर गलत प्रभाव डालता है। लिवर की बीमारियों में तनाव भी अहम कारक है। डाक्टरों ने बताया कि लिवर जीवन चक्र में पाचन, चयापचय और विषहरण सहित विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह रक्त को फ़िल्टर करता है, विषाक्त पदार्थों को हटाता है और पोषक तत्वों को संसाधित करता है। यदि हम लीवर के कार्य में शराब, तंबाकू, फास्ट फूड, कच्चा पक्का भोज्य पदार्थ, बेवक्त का खानपान, दूषित पेय पदार्थ का निरंतर सेवन करते हुए दुश्वारियां पैदा करने लगे तो यह अपना कार्य करने की क्षमता गवाने लगता है और फिर...