नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दीपिका कक्कड़ ने तब सबको हैरान कर दिया था जब उन्होंने बताया कि उनके लिवर में कैंसर है। दीपिका की सर्जरी भी हुई है और फिलहाल वह पहले से बेहतर हैं। अब दीपिका ने बताया कि ऐसे वक्त में कैसे उनका बेटे रुहान उन्हें सपोर्ट करता है। दीपिका ने कहा कि उन्हें रुहान को देखकर गर्व महसूस होता है कि कैसे इतनी कम उम्र में वह ऐसे जिम्मेदारी निभाता है।बेटा देता है दवाई दरअसल, व्लॉग में दीपिका बोलती हैं कि रुहान के साथ जहां वह खेलती हैं, वहीं उनका बेटा उन्हें दवाई देता है। उन्हें गर्व महसूस होता है कि कैसे उनका बेटा इतनी छोटी उम्र में जिम्मेदारी लेता है। इसके अलावा वह उसके साथ फन गेम्स और छोटी एक्विटीज करती हैं।शोएब बोले शुक्रगुजार हूं कोई बीमारी नहीं है वहीं शोएब इस वक्त कहते हैं कि मैंने अपनी लाइफ की आधा जीवन स्पेंड कर दिया है और ...