प्रयागराज, जुलाई 13 -- गैस्ट्रो क्लब ऑफ प्रयागराज और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोलॉजी व हेप्टोलॉजी विभाग की ओर से रविवार को एएमए सभागार में सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर जुटे देश के विशेषज्ञों ने पेट संबंधी बीमारियों के कारण और अत्याधुनिक इलाज की तकनीक पर विचार व्यक्त किए। पहले सत्र में डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की शारीरिक गतिविधियां कम होने, स्क्रीन टाइम बढ़ने व मोटापा के कारण फैटी लिवर की परेशानी बढ़ रही है। डॉ. रश्मि द्विवेदी ने कहा कि फैटी लिवर का मुख्य कारण अतिरिक्त वसा का जमा हो जाना है। वसा की मात्रा ज्यादा बढ़ने से लिवर को नुकसान होता है। इससे बचने के लिए पिज्जा, बर्गर, चिप्स, कैंडी, कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए। डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि फैटी लिवर की बीमारी से बचने के लिए शारीरिक गतिविधि बढ़ाना चाहिए। वीडियो...