आगरा, नवम्बर 9 -- लिवइन रिलेशन में विवाद के बाद महिला को बदनाम करने का एक मामला ट्रांसयमुना थाना पुलिस तक पहुंचा है। आरोपित ने महिला के अश्लील फोटो उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिए हैं। महिला ने आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह विवाहिता है। उसकी पहचान गुलाब नगर, फाउंड्री नगर निवासी इंद्रजीत के साथ थी। दो साल से दोनों लिव इन में रह रहे थे। इंद्रजीत उससे शादी करना चाहता था। इंद्रजीत पहले से विवाहित है, इसलिए वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। एक दिन आरोपित ने नहाते समय उसके अश्लील फोटो खींच लिए। उसके बाद उस पर शादी का दबाव बनाया। उसने साफ इनकार कर दिया। यह सुनकर आरोपित ने उसे धमकी दी कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। उसकी इंस्टग्राम आईडी हैक करके अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। आरोपित...