फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। चाचा चौक के पास लिवइन में रह रही एक महिला की मां को शुक्रवार रात एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सारन थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घायल महिला की पहचान निशा के रूप में हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी नूरी मुकेश नामक एक युवक के साथ लिवइन में रहती थी। दोनों की एक बेटी भी है। कुछ दिन तक दोनों किराए के मकान में रहते थे। पिछले एक माह से उनके घर पर ही ऊपर वाले कमरे में रह रहते हैं। आरोप है कि मुकेश आए दिन नूरी के साथ मारपीट करता है। शुक्रवार रात मुकेश रात करीब दस बजे अपने दो दोस्तों के साथ आया और जबरन बेटी को अपने साथ उंचा गांव ले जाने लगा। इस बाबत रोकने पर उसने न...