लखनऊ, जून 25 -- उज्बेकिस्तान से आकर अवैध रूप से लखनऊ में रहने वाली लोला ने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को चकमा दिया था। आरोपित ने फर्जी आधार कार्ड और डीएल के सहारे खुद को भारतीय साबित किया। जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी भी महिला की चाल को भांप नहीं पाए। मौका मिलते ही आरोपित महिला लिवइन पार्टनर के साथ शहर से बाहर गायब हो गई, जिसे तलाशने के लिए अब पुलिस से लेकर एलआईयू की टीमें प्रयास कर रही है। रहवासियों की शिकायत पर हुई थी पूछताछ ओमेक्स आर्चिड आर-1 में लिवइन पार्टनर अर्जुन राणा उर्फ त्रिजिनराज के साथ रहने वाली लोला कायूमोवा के बारे में स्थानीय लोगों ने एफआरआरओ दफ्तर में शिकायत की थी। रहवासियों ने बताया था कि एक विदेशी युवती काफी वक्त से अपार्टमेंट में रह रही है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इसके बाद लोला कायूमोवा से पूछताछ हुई। पुलिसकर्मियों क...