हल्द्वानी, जनवरी 28 -- नैनीताल : नैनीताल कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल ने यूसीसी में लिवइन रिलेशनशिप को कानूनी गारंटी देने पर सवाल उठाए हैं| बयान जारी कर नैनवाल ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति पर कुठाराघात किया है।पहाड़ की संस्कृति में कहीं भी बिना शादी के रिलेशन की मान्यता नहीं है। लेकिन भाजपा की धामी सरकार विदेशी पाश्चात्य सभ्यता की ओर पहाड़ को धकेल रही है। भविष्य में इसके घोर दुष्प्रभाव पहाड़ को झेलने पड़ेंगे।यह हमारी संस्कृति पर गंभीर चोट होगी।नैनवाल ने इसे शीघ्र वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...