देहरादून, जुलाई 31 -- थाना जीआरपी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त ऑपरेशन में दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित सिंह और पम्मी लिवइन में रह रहे हैं। दोनों से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट और जोनल डायरेक्टर एनसीबी देवानंद के निर्देशन में कार्रवाई हुई। बताया कि लखनऊ से देहरादून आने वाली वंदे भारत ट्रेन में मुरादाबाद से सवार हुए इन तस्करों को देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पकड़ा गया। सूत्रों और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इनके बैग से स्मैक बरामद की। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तराखंड में नशा बेचकर कमाई करने और पर्यटन स्थलों की सैर करने की योजना बनाकर आए थे। अमित सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद में सुअर पालन का काम करता है, जबकि पम्मी बालियान पालतू कुत्ते बेच...