धनबाद, अक्टूबर 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के लिलौरी मंदिर के समीप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण का कुछ राजनीतिक दलों के छुटभैया नेता विरोध कर रहे हैं, जो विकास के कट्टर विरोधी हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि धनबाद आगे बढ़े। उक्त बातें बुधवार की शाम कतरास भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने कहा कि विकास को रोकने की कोशिश करने वाले लोग जनता के बीच बेनकाब हो चुके हैं। बस स्टैंड निर्माण से स्थानीय को रोजगार समेत मां लिलौरी मंदिर को भी नई पहचान मिलेगी। विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी ने कहा कि कोई भी बड़ा संस्थान या सार्वजनिक सुविधा हमेशा उपयुक्त और सुरक्षित स्थल पर ही स्थापित की जाती है। जैसे विश्वविद्यालय, बीटेक कॉलेज, पॉलिटेक्निक, हवाई अड्डा और अस्पताल स...