लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- गुरुवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे शारदानगर क्षेत्र के गांव लौखनिया से डाक कांवड़ यात्रा प्राचीन लिलौटी नाथ मन्दिर पहुंची। लेकिन लिलौटी नाथ मंदिर में ताला लगा देख कांवड़ियों ने मंदिर पक्ष के लोगों से ताला खोलने को कहा। मंदिर का ताला न खोले जाने से कांवड़िया पक्ष और मंदिर पक्ष में कहासुनी होने लगी। मंदिर पक्ष के लोगों का कहना है कि मन्दिर मंगलवार से शनिवार तक सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और रविवार व सोमवार को सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक खोला जाता है। दोनो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। कांवड़ियों का जत्था रात भर मन्दिर पर रुका और सुबह पूजा अर्चना कर वापस लौट गए। फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि कोई विवाद नही हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान क...