धनबाद, मार्च 2 -- अलकडीहा। घनुडीह ओपी क्षेत्र के लिलोरी पथरा के समीप अवैध उत्खन बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस बात की पुष्टि शनिवार को कुजामा प्रबंधन, सीआईएसएफ व पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर की है। छापामारी होते ही कोयला चोरों एवं तस्करों में भगदड़ मच गई। प्रबंधन ने अवैध मुहानों का भराई कराया। कुजामा के सुरक्षा पदाधिकारी केएन जायसवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि लिलोरी पथरा के समीप बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन चल रहा है। जिसके बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को लेकर अवैध उत्खनन स्थल पर छापामारी की गई। अवैध मुहानों के आस पास बोरियों में भारी मात्रा में कोयला पड़ा मिला है। डोजर से अवैध मुहानों की भराई करा दी गई है। उक्त कोयला रात के अंधेरे में ट्रक से बाहर भेजा जाता था। इस संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि अवैध उत्खनन स्थल की भराई...