पीलीभीत, मई 6 -- लिलहर गांव में सात दिन पहले सीज किये गए झोलाछाप क्लीनिक के ताले संचालक ने तोड़ दिए। दोबारा वहीं प्रैक्टिस करने लगा। एमओआईसी बिलसंडा डा. आलमगीर की तहरीर पर करेली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एमओआईसी ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी से हुई शिकायत के क्रम में वो सीएमओ के आदेश पर 29 अप्रैल को करेली थाने के पुलिस बल व अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ जांच करने लिलहर गए थे। शिकायत थी कि यहां के रहने वाले रामलखन बिना रजिस्ट्रेशन प्रैक्टिस करते हैं। एमओआईसी व टीम को मौके पर ही कई ऐसे मरीज भी मिले जिनको बाकायदा यहां ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के बाद एमओआईसी ने संचालक से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन मांगा तो वो दिखा नहीं पाया। जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। अगले ही दिन एमओआईसी को सूचना मिली कि झोलाछाप ने...