मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल द्वारा आयोजित तीसरे वर्ष सेवा शिविर का शुभारंभ रविवार की सुबह नौ बजे किया जाएगा। इसका उद्घाटन क्लॉथ सेंटर के संचालक प्रेम कुमार सिंघानिया करेंगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्याम सुंदर भरतिया, कैलाश नाथ भरतिया उपस्थित रहेंगे। क्लब के अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि यह शिविर दो साल से कांवरिया बंधुओं की सेवा करता आया है। सेवा शिविर का आयोजन क्लॉथ सेंटर आम गोला जलसा विवाह भवन मुजफ्फरपुर में किया गया है। शिविर में कांवरियों को प्राथमिक उपचार, मसाज-पट्टी, शीतल जल, चिकित्सा, सत्तू ,नीबू चाय, नींबू पानी, स्नान-गृह, आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...