बेगुसराय, जून 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में लियो क्लब ऑफ एमआरजेडी का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित, डॉ जनकनंदिनी, डॉ नसरीन बानो एवं डॉ अनुपमा अंजलि के द्वारा लायंस क्लब बेगूसराय की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, डॉ संजीव अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल एवं संजीव मस्करा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ. अमित ने लाइंस क्लब के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यों की सराहना करते हुए लियो क्लब ऑफ एमआरजेडी से भी इस तरह के कार्यों को करने के लिए कहा। लियो क्लब ऑफ एमआरजेडी का अध्यक्ष प्रियांशु रंजन एवं कोषाध्यक्ष स्वाति सिंह को बनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी ने लियो क्लब के सदस...