नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बल्लेबाजी मजबूत करने को लियोन को बाहर किया : स्मिथ एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में नाथन लियोन को अंतिम एकादश से बाहर रखने पर उठे विवाद को शांत करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए लिया गया था। उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं थी। 13 साल में पहला अवसर था जबकि लियोन को घरेलू टेस्ट से बाहर किया गया। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा था कि लियोन को केवल इस मैच के लिए बाहर किया गया। उन्होंने एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इस 38 वर्षीय स्पिनर को अंतिम एकादश में जगह देने की गारंटी दी थी। तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...