नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) भारत में GOAT टूर के अंतिम पड़ाव के रूप में आज दिल्ली आ रहे हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और यातायात प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी सोमवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की थी, जहां आयोजन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, 2022 विश्व कप चैंपियन का हैदराबाद और मुंबई दौरा सुचारू रूप से संपन्न हुआ। दिल्ली मेसी का स्वागत करने के लिए तैयार है। पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है, खासकर कोलकाता में हाल ही में हुई घटना के मद्देनजर, जहां हजारों प्रशंसकों द्वारा इस दिग्गज खिलाड़ी की एक झलक न मिलने पर विरोध प्र...