नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- कोलकाता में आज यानी शनिवार को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और फुटबॉल के लीजेंड लियोनल मेसी एकसाथ नजर आए। शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को लेकर कोलकाता पहुंचे थे। शाहरुख खान और लियोनल की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अबराम फुटबाल लीजेंड से मिलकर काफी खुश और उत्साहित नजर आए। अबराम ने लियोनल मेसी के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई।लियोनल से मिले शाहरुख खान सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और मेसी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखने को मिलता है कि लियोनल मेसी शाहरुख खान से मुस्कुराकर हाथ मिलाते हैं। इसके बाद शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को लियोनल मेसी से मिलाते हैं। Historic Moment Is Here 😍@iamsrk @pooja_dadlaniKing Shah Rukh Khan Meets GOAT Messi in Kolkata 🔥 #Messi #GOAT2025 #ShahRukh...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.