लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- समूह की महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए दिया गया पैसा समूहों ने बैंक को वापस ही नहीं किया। जिले के 133 समूह ऐसे हैं जिनको 1.50 करोड़ रुपया ऋण दिया गया लेकिन पैसा जमा न करने से इनके खाते एनपीए हो गए। विभाग अब इन समूहों के खाते सक्रिय करने के लिए पैसा जमा करने को जागरूक कर रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह गठित कर महिलाओं को जोड़ा जाता है। महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण दिलाया जाता है। जिले में 5259 समूहों में से 267 समूह ऐसे हैं जिन्होंने ऋण का पैसा समय पर जमा नहीं किया। बैंकों ने उनके खाता एनपीए कर दिया। उपायुक्त स्वत: रोजगार जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि समूहों की महिलाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि जो पैसा बैंक से लिया है उ...