गिरडीह, फरवरी 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) जिला इकाई की आमसभा सह चुनाव लियाफी के अध्यक्ष दुलारचंद यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अध्यक्ष दुलारचंद यादव व सचिव उमाकांत वाजपेयी चुने गए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे, विशिष्ट अध्यक्ष डिविजनल अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य शाखा कार्यालय पर एलआईसी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही 01 अक्टूबर से लागू नये नियमों को प्रबन्धन की हिटलरशाही करार देते हुए विरोध जताया गया और उसे वापस लेने की मांग की गई। बैठक में संगठन चुनाव करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें अध्यक्ष दुलारचंद यादव, सचिव उमाकांत वाजपेयी, कोषाध्यक्...