शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- तिलहर। हजरत मौलाना लियाकत हुसैन फाजिले तिलहरी का 28वां सालाना उर्स दो दिसंबर से शुरू होगा। उर्स को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। फाजिले तिलहरी के साहब ए सज्जाद नशीन मोहम्मद स्वालेह उर्फ शद्दन मियां ने बताया कि नगर के मोहल्ला कांकड़ स्थित दरगाह शरीफ व मस्जिद में दो दिसंबर को कुरान ख्वानी होगी। गुलपोशी व चादरपोशी के साथ उर्स शरीफ का आगाज होगा। बाद नमाज ईशा के उलमा ए इकराम की तहरीरे होगी जिसमें मुल्क के मशहूर उलमाये इकराम शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा। उर्स आयोजन के लिए कमेटी का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...