देवघर, फरवरी 11 -- देवघर,प्रतिनिधि एम्स देवघर में सोमवार को लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव)रोकथाम के लिए सामूहिक औषधि सेवन एमडीए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसका उद्येश्य इस गंभी बीमारी को जड़ से समाप्त करना है। मौके पर एम्स देवघर में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक, संकाय सदस्य, छात्र (चिकित्सा एवं नर्सिंग),निवासी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय, डीन अकादमिक प्रो.डॉ.हरमिंदर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ.सत्य रंजन पात्रा ने अपने संबोधन में एमडीए अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे लिम्फेटिक फाइलेरियासिस का उन्मूलन के लिए एक ...