लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- जिले के पांच ब्लॉकों के बीडीओ ने लिमिट से ज्यादा धनराशि का भुगतान कर दिया। मामला सामने आने पर सीडीओ ने बीडीओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही उनके अगले भुगतान पर रोक लगा दी है। यह मामला सामने आने के बाद अब सभी ब्लॉकों में हड़कम्प मचा है। वहीं बताया जाता है कि नियमों को दर किनार कर किए गए इस भुगतान के मामले में शासन से भी जांच हो सकती है। मनरेगा में सामग्री पर खर्च के लिए शासन से बजट जारी किया गया। इस बजट के साथ निर्देश दिया गया कि 14 प्रतिशत बजट खर्चकरते हुए भुगतान किया जाए, लेकिन पांच ब्लॉकों लखीमपुर, मोहम्मदी, मितौली, निघासन व बिजुआ ब्लॉक ने इस लिमिट से ज्यादा का भुगतान कर दिया। भुगतान करने में इन ब्लाकों के बीडीओ ने नियम कायदों को दर किनार कर दिया। मामला सामने आने पर सीडीओ दंग रह गए। सीडीओ ने इन ब्लॉकों...