रांची, मई 31 -- रांची, संवाददाता। बैंकों ने अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) यानी बेसिक बचत खातों में हो रहे लेन-देन पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है। बैंक के एक पदाधिकारी के मुताबिक साइबर अपराध के बढ़ते मामलों और डिजिटल धोखाधड़ी की आशंका को देखते हुए बैंकों की मॉनिटरिंग टीमें इन खातों की गतिविधियों का डिजिटल रिव्यू कर रही हैं। वहीं, संदेह होने पर संबंधित शाखा के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जा रही है। क्या है बीएसबीडीए खाते बीएसबीडीए खाते ऐसे बचत खाते होते हैं जिनमें न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता नहीं होती और इन्हें खोलने के लिए अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती। बताया जा रहा कि यही वजह है कि कई बार इन खातों का इस्तेमाल संदिग्ध लेन-देन और अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता है। बैंकों को यह आशंका है कि साइबर ठग इन खातों का इस्ते...