गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम। खुद को बैंककर्मी बताकर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर 2.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में भरतपुर के रहने वाले गोकुल सिंह ने बताया कि वे मानेसर की शंकर की ढाणी में किराए पर रहते हैं। पिछले माह 12 मई की दोपहर करीब 3 बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक लिंक भेजा। उनसे आधार, पैन और मोबाइल नंबर जैसी निजी जानकारी मांगी। जैसे ही गोकुल ने जानकारी भरी, उनका मोबाइल हैक हो गया। उनके कार्ड से 13 अलग-अलग लेनदेन में कुल 2 लाख 15 हजार 439.20 रुपए निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...