नई दिल्ली, मार्च 18 -- अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है। जी हां, क्योंकि अभी कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 500) पर इस महीने 45,000 तक की भारी छूट मिल रही है। यह ऑफर मार्च 2025 के अंत तक वैलिड है, जिसके बाद कीमतें वापस बढ़ सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार के इंजन में हुआ बड़ा अपडेट, 34Km से ज्यादा मिलेगा माइलेजडिस्काउंट और नई कीमत कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, अभी 45,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलने के बाद इसकी नई कीमतें 4.84 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई हैं। हालांकि, डिस्काउंट के बावजूद यह अप्रिलिया RS 457 (Aprilia RS 457) से 60,000 महंगी और यामाहा YZF-R3 (Yamaha YZF-R3) से 1.2...