रुडकी, जुलाई 14 -- लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर की प्रबंध कमेटी की बैठक सोमवार को अध्यक्ष नीशू राठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए जिन्हें सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पास कर दिया गया। सोमवार को समिति कार्यालय पर हुई बैठक में समिति के आय-व्यय का अनुमोदन, समिति उपविधियों के अंतर्गत संचालक का आमेलन, चीनी मिलों से समिति का विकास अंशदान प्राप्त कराए जाने, समिति का संतुलन पत्र बनाए जाने, सामायिक लिपिकों को कार्य पर बुलाये जाने,समिति क्षेत्र के ग्राम सिक्खर में खाद गोदाम खोले जाने, गन्ना विकास परिषद, लिब्बरहेड़ी के चुनाव कराये जाने एवं समिति में सफाईकर्मी की व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया। सभी प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...