हरिद्वार, नवम्बर 7 -- सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर कार्यालय पर लिब्बरहेड़ी क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को सांकेतिक धरना दिया। आरोप लगाया कि प्रशासन स्वतंत्र रूप से गन्ना बेचने नहीं दे रहा है। कहा कि पूर्व की भांति लक्सर चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर ही गन्ना बेचने की अनुमति दी जाए। किसान शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर समिति के कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि पिछले वर्ष गन्ना आयुक्त ने लक्सर शुगर मिल के क्रय केंद्र में गन्ना बेचने की अनुमति दी थी। मिल से किसानों को भुगतान संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। इस बार भी क्षेत्र के किसान लक्सर चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर अपना गन्ना बेचना चाहते हैं। इस पर प्रशासन को रुकावट नहीं डालनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्...