रुडकी, जून 16 -- सहकारी गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी के मुख्यालय पर डेलीगेट पदों के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। नगला चीना गांव के कुछ ग्रामीणों ने समिति के वर्तमान अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नामांकन पत्रों से प्रमाण पत्र गायब कर दिए गए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि अध्यक्ष ने चुनाव अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर उनके नामांकन पत्रों को जानबूझकर अवैध करवाया, जिससे उनकी उम्मीदवारी रद हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...