रुडकी, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में 8 मई को आयोजित भाजपा की सभा में हरियाणा से आया एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया हैं। लापता बुजुर्ग के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है l कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि सभी संभावित स्थानों पर धारा सिंह की तलाश की जा रही है। साथ ही सभा स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...